बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi says, Modi government needs maths teacher
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (07:39 IST)

राहुल गांधी ने ली मोदी सरकार पर चुटकी, बोले...

राहुल गांधी ने ली मोदी सरकार पर चुटकी, बोले... - Rahul Gandhi says, Modi government needs maths teacher
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर हुए नोटों की गिनती जारी रहने संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार को गणित के शिक्षक की जरूरत है।
 
गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'भारत सरकार गणित के शिक्षक की तलाश कर रही है। कृपया जल्द से जल्द प्रधानमंत्री कार्यालय में आवेदन दें।'
 
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक समाचार भी पोस्ट किया है जिसमें उर्जित पटेल ने संसदीय समिति को कहा है कि रिजर्व बैंक नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गिनती अभी तक कर रहा है।
 
इससे पहले पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने भी नोटबंदी के लगभग आठ माह बाद नोट गिनने की नई मशीनों की खरीद को लेकर रिजर्व बैंक की आलोचना की। 
 
चिदम्बरम ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई नोटबंदी के आठ महीने बाद नोट गिनने की मशीनें खरीद रहा है, क्या आरबीआई ने 'पट्टेदारी' के बारे में नहीं सुना है।'
 
चिदम्बरम ने केन्द्र सरकार की मुद्रा योजना पर भी चुटकी ली। केन्द्र सरकार ने यह दावा किया है कि मुद्रा योजना से लगभग सात करोड़ लोगों विशेषकर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
 
गौरतलब है कि पटेल ने संसदीय समिति को बुधवार को बताया था कि नोट गिनने का काम सप्ताह में छह दिन लगातार चल रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की छुट्टियों तक में कटौती की गई है। कर्मचारी रविवार को छोड़कर 24 घंटे काम कर रहे हैं। प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नोट गिनने वाली और मशीनें मंगाई जा रही हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय वैज्ञानिकों ने 'सरस्वती' को खोजा, अरबों सूर्यों के बराबर है...