शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi released Modi government report card
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (11:50 IST)

राहुल ने जारी किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, देश कोरोना डेथ रेट में आगे, विकास दर में पीछे

राहुल ने जारी किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, देश कोरोना डेथ रेट में आगे, विकास दर में पीछे - Rahul Gandhi released Modi government report card
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड यह है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई एशियाई देशों से आगे है और विकास दर में पीछे है।
 
उन्होंने जानेमाने अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा संग्रहित आंकड़े साझा करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे।'
 
कांग्रेस नेता ने जो आंकड़े साझा किए उसके मुताबिक, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है।
 
इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में, AQI 272 अंक दर्ज