शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi conviction in defamation case stayed, hearing on April 13
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (15:34 IST)

मानहानि केस में राहुल गांधी की सजा पर रोक, 13 अप्रैल को सुनवाई

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। मानहानि मामले में 2 साल की सजा के फैसले को चुनौती देने के लिए सूरत पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत मिली है। अब 13 अप्रैल को कोर्ट में अगली सुनवाई होगी। कुल मिलाकर फिलहाल राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिल गई है। अब सजा के खिलाफ राहुल की अर्जी पर 3 मई को सुनवाई होगी।

सुनवाई के बाद सवा 3 बजे राहुल गांधी कोर्ट से बाहर निकले। वे जमानत से खुश नजर आ रहे थे और बाहर आते ही उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

बता दें कि राहुल के सूरत आने से पहले यहां एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक बड़ी संख्‍या में पोस्टर लगाए गए। दूसरी ओर, कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए कोर्ट परिसर और कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। 52 वर्षीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ एक निर्धारित वाणिज्यिक उड़ान से सूरत पहुंचे थे। उन्हें यहां की एक अदालत ने उस भाषण के लिए पिछले महीने दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम को दो भगोड़े उद्योगपतियों के साथ जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि ‘‘चोरों’’ का उपनाम यही कैसे होता है।

अदालत ने राहुल गांधी को फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन के लिए जमानत दी थी। फैसले के एक दिन बाद, उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। आज सोमवार को राहुल गांधी सजा के खिलाफ चुनौती देने के लिए सूरत पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें
BJP नेता कांग्रेस में शामिल होने को तैयार, कमलनाथ का बड़ा दावा, वीडी का पलटवार, कुर्सी जाने के बाद से ही देख रहे सपना