• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, BJP, Congress
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (01:19 IST)

राहुल बोले, एक-एक कर सामने आ रहे हैं भाजपा के 'झूठ'

राहुल बोले, एक-एक कर सामने आ रहे हैं भाजपा के 'झूठ' - Rahul Gandhi, BJP, Congress
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद 'झूठ' पर आधारित है और 2जी मामले समेत उसके सभी 'झूठ' एक-एक करके सामने आ रहे हैं। 
 
गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की यहां पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक के बाद कहा कि भाजपा का मोदी मॉडल पूरी तरह 'झूठ' साबित हो गया है। भाजपा ने किसानों को उचित दाम दिलाने की बात की थी, वह भी झूठ साबित हुई है। नोटबंदी और 'गब्बर सिंह टैक्स' (जीएसटी) के बारे में भी झूठ कहा गया। 
 
उन्होंने कहा कि सचाई यह है कि भाजपा अध्यक्ष के बेटे का 50 हजार रुपए का कारोबार तीन महीने में 80 करोड़ रुपए का हो जाता है। राफेल विमान सौदा बदल दिया जाता है और एक उद्योगपति को दे दिया जाता है जिस पर बैंकों के करोड़ों रुपए बकाया हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इस सौदे को लेकर तीन सवाल पूछे थे जिनमें एक का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया है। गांधी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में सचाई सामने आ गई है और कांग्रेस की बात सच साबित हुई है। (वार्ता)