मोदी सरकार पर राहुल का तंज, कहा-ऐसा विकास हुआ कि रविवार और सोमवार का फर्क ही खत्म
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में ऐसा विकास हुआ कि रविवार और सोमवार का फर्फ ही खत्म हो गया।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा सरकार का विकास ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया… नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!'
ट्वीट के साथ ही राहुल ने एक खबर भी शेयर की है। इसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में 4000 कंपनियां बंद होने वाली है। खबर में कहा गया है कि पिछले चार साल में अमेरिका की तीन ऑटो कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी हैं।
इससे पहले जनरल मोटर्स (General Motors) और हार्ले डेविडसन भी भारत को छोड़ चुकी है। एक बड़े कन्वीनर का कहना है कि देश में केवल फोर्ड ही बंद नहीं हो रही है बल्कि 4,000 से अधिक छोटी कंपनियां बंद हो रही हैं।
इससे एक दिन पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि किसान की आय नहीं क़र्ज़ बढ़ा! देश का पेट भरने वाला जब अपने परिवार का पेट ना भर सके तो क्या करे?