शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Quad Summit on September 24 at the White House
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (21:30 IST)

24 सितंबर को व्हाइट हाउस में क्वॉड समिट, जानें बाइडेन-मोदी सहित दूसरे देशों के नेताओं के बीच किन मुद्दों पर होगी बात

24 सितंबर को व्हाइट हाउस में क्वॉड समिट, जानें बाइडेन-मोदी सहित दूसरे देशों के नेताओं के बीच किन मुद्दों पर होगी बात - Quad Summit on September 24 at the White House
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान क्वाड समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एवं समूह के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वॉशिंगटन में क्वाड समूह की बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 25 सितंबर को वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र के एक उच्चस्तरीय खंड को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। अमेरिका क्वाड समूह की बैठक कर रहा है जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे। इसके जरिए अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
  • उभरती प्रौद्योगिकियों और साइबर स्पेस में साझेदारी को लेकर इस दौरान सभी नेताओं के बीच बातचीत होगी।
  • कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास के बीच क्वॉड देशों के नेता इसे रोकने के लिए टीकाकरण को लेकर चर्चा करेंगे। 
  • खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी।
  • इस दौरान मानवीय सहायता और आपदा राहत, जलवायु संकट और शिक्षा पर भी चर्चा होगी।
  • शिखर सम्मेलन में क्वाड के कामकाज को नई गति देने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।
(एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
दलदल में 32 घंटे फंसा रहा बुजुर्ग, बाहर निकालते ही आया हार्टअटैक