• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka targeted Modi government, said- they are weakening constitution
Last Updated :वायनाड (केरल) , सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (15:31 IST)

प्रियंका ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- संविधान को कर रहे हैं कमजोर

प्रियंका ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- संविधान को कर रहे हैं कमजोर - Priyanka targeted Modi government, said- they are weakening constitution
Priyanka election campaign in Wayanad: कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि इसके शासन में संविधान के मूल्यों को लगातार कमजोर किया जा रहा है।
 
एआईसीसी महासचिव ने मीनांगडी में आयोजित एक नुक्कड़ सभा के दौरान मणिपुर में हुई हिंसा का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ ‘योजनाबद्ध’ हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपने इस सरकार को गुस्से और घृणा का प्रसार करते कई बार देखा है। ALSO READ: प्रियंका गांधी के रोड शो की भीड़ असली या फर्जी? भाजपा उम्मीदवार नव्या ने लगाया सनसनीखेज आरोप
 
प्रियंका ने यह भी दावा किया कि एक के बाद एक नीतियां आम लोगों के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्रों के पक्ष में बनाई जा रही हैं। प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कांग्रेस के प्रदेश नेताओं के साथ 22 अक्टूबर को कलपेट्टा शहर में एक रोडशो के बाद नामांकन दाखिल किया था। उसके बाद यह वायनाड का उनका दूसरा दौरा है। ALSO READ: प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, राहुल बोले- वायनाड को मिलेंगे 2 सांसद
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफा देने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है। राहुल ने इस साल हुए आम चुनाव में वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों सीट से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर