• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi visited the new Parliament House
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मार्च 2023 (20:49 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया नए संसद भवन का दौरा, श्रमिकों से भी बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया नए संसद भवन का दौरा, श्रमिकों से भी बात की - Prime Minister Narendra Modi visited the new Parliament House
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का दौरा किया। मोदी ने नए संसद भवन में करीब एक घंटा बिताया। इंजीनियरों वाला हेलमेट पहनकर मोदी ने वहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बातचीत की। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस दौरान लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। करीब एक घंटे मोदी ने चारों ओर घूमकर संसद भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे लोगों से जानकारी भी ली। 
Modi
पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। नई संसद का क्षेत्रफल 64 हजार 500 वर्ग मीटर होगा। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सीटें होंगी। 
 
बताया जा रहा है कि नए संसद भवन में केन्द्रीय कक्ष नहीं होगा। संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा 1 हजार 272 सदस्य बैठक सकेंगे। भवन में मंत्रियों के कार्यालय और समिति कक्षों के साथ 4 मंजिलें होंगी।
 
ये भी पढ़ें
केरल में ज्यादा बारिश, तापमान में 1.7 डिग्री वृद्धि के अनुमान से लोगों में खौफ