मोदी बोले, पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाएं विदेशी निवेश कर रही हैं आकर्षित
विशाखापत्तनम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत, दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है और पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाएं बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आकर्षित कर रही हैं। मोदी ने रेखांकित किया कि 'ब्लू इकोनॉमी' पहली बार सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है और बंदरगाह आधारित विकास अब महत्वपूर्ण हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुनियादी ढांचा विकास की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम गतिशक्ति से न सिर्फ बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिली है बल्कि इससे लागत कम करने में भी मदद मिली है।
मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास के लिए समग्र दृष्टिकोण सबसे महत्वपूर्ण है। अतीत में अपनाई गई एकल/एकाकी दृष्टिकोण से देश को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति-श्रृंखला और 'लॉजिस्टिक' बहुस्तरीय संपर्क माध्यमों पर निर्भर है और मल्टी-मॉडल परिवहन प्रणाली सभी शहरों का भविष्य होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रेखांकित किया कि 'ब्लू इकोनॉमी' पहली बार सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। उन्होंने कहा कि बंदरगाह आधारित विकास अब महत्वपूर्ण हो गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta