शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. prime Minister Narendra Modi Rakshabandhan Package Women Entrepreneurs
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (20:30 IST)

रक्षाबंधन से पहले देश की बहनों को PM मोदी ने दिया तोहफा

रक्षाबंधन से पहले देश की बहनों को PM मोदी ने दिया तोहफा - prime Minister Narendra Modi Rakshabandhan Package Women Entrepreneurs
नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। इसके पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए महिला उद्यमियों के लिए एक भारी पैकेज जारी किया था। इस पैकेज से महिला उद्यमी और भी आगे बढ़ सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर नारी-शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने महिला उद्यमियों के लिए 1,625 करोड़ रुपए जारी किए। प्रधानमंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबद्ध महिला स्वयंसहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की और राष्ट्र को संबोधित भी किया।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए महिलाओं में उद्यमिता बढ़ाने के लिए आज भारी आर्थिक मदद दी गई है। ऐसे लाखों समूहों को 1,600 करोड़ रुपए से अधिक भेजे गए हैं, चाहे वह खाद्य प्रसंस्करण उद्यम हों, महिला किसान 'उत्पादक' संघ हों या अन्य स्वयं सहायता समूह हों।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कोरोना में हमारी बहनों ने जिस तरह से स्वयंसहायता समूहों के जरिए देशवासियों की सेवा की है वह अभूतपूर्व है। चाहे वह मास्क और सेनेटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता फैलाना हो, सखी समूहों का हर तरह से योगदान अतुलनीय रहा है।

जब हमारी सरकार आई तो हमने देखा कि देश में ऐसी लाखों बहनें हैं जिनके बैंक खाते नहीं हैं, जो कि बैंकिंग प्रणाली से बहुत दूर है। इसलिए हमने पहले जनधन खाता खोलने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें
7 दिनों में 10 प्रांतीय राजधानियों पर तालिबान का कब्जा, अफगानिस्तान सरकार ने सत्ता साझा करने की पेशकश की