शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi will gift 14000 projects to UP today
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (11:26 IST)

PM Modi In Lucknow : प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी को देंगे 14000 परियोजनाओं की सौगात, 10 लाख करोड़ का होगा निवेश

Narendra Modi
PM Narendra Modi In Lucknow : उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आए निवेशों की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश में आज भूमि पूजन कार्यक्रम होने जा रहा है। इस भूमि पूजन समारोह में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी वासियों को 14000 निवेश परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं से 34 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और यूपी को ये परियोजनाएं 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी के सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ाएगी।
Yogi Adityanath

21 फरवरी तक चलेगा यह कार्यक्रम
ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। ये कार्यक्रम पीएम मोदी की अगुवाई में होगा जिसमें यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में 2.45 के बाद उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे उसके बाद वहां लगी प्रदर्शनी को भी देखेंगे। ये कार्यक्रम आज से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश के सभी हिस्से और जिलों में निवेश होने वाला है, इसमें 50 फ़ीसदी से अधिक परियोजनाओं की शुरुआत यूपी के पश्चिमी भाग में होने वाली है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश और दुनिया के करीब चार हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसमें जानेमाने उद्योगपति भी शामिल होने वाले हैं। देश से लेकर विश्व स्तर तक के टॉप 500 कंपनियों से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
मौत के बाद पत्नी ने नवलनी को यूं किया याद, कहा आई लव यू