• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. prime minister kisan samman nidhi,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (22:41 IST)

किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त, सरकार ने जारी किए 10500 करोड़ रुपए

किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त, सरकार ने जारी किए 10500 करोड़ रुपए - prime minister kisan samman nidhi,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के तहत 3.10 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को 2,000-2,000 रुपए जारी किए गए हैं और 2.10 करोड़ किसानों को योजना की दूसरी किस्त भी पहुंच चुकी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने अब तक 10,500 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ रुपए की इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत देश के करीब 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को साल में तीन किस्तों में 6,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जानी है।
 
हालांकि निर्वाचन आयोग ने कृषि मंत्रालय को 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पंजीकृत लाभार्थियों को इसकी पहली और दूसरी किस्त जारी करने की अनुमति दे दी थी।
 
अधिकारी ने कहा कि 10 मार्च से पहले इस योजना (पीएम-किसान) के तहत 4.76 करोड़ किसान पंजीकृत हो चुके हैं। अब तक हम 3.10 करोड़ किसानों को पहली और 2.10 करोड़ किसानों को दूसरी किस्त जारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी किस्त में अब तक कुल मिलाकर किसानों को 10,500 करोड़ रुपए पहुंचा दिए गए हैं।