क्या कांग्रेस के खेवनहार बनेंगे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी से मुलाकात से सियासी अटकलें तेज
नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में नई सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं।
दोनों की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह चल रही है। प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था।
खबर है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे। कुछ ही दिन पहले प्रशांत किशोर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी।