गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Posters against Rahul Gandhi in Amethi
Written By
Last Updated :अमेठी , मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (14:41 IST)

अमेठी में लगे पोस्टर, 'राहुल को खोजकर लाओ, इनाम पाओ'

अमेठी में लगे पोस्टर, 'राहुल को खोजकर लाओ, इनाम पाओ' - Posters against Rahul Gandhi in Amethi
अमेठी। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ससंदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि अमेठी में इनकी जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
 
अमेठी कांग्रेस कार्यालय के सामने भी कुछ पोस्टर लगे हुए हैं। पोस्टर में लिखा गया है 'अमेठी के माननीय सांसद राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। इनके व्यवहार से आम जनता ठगा व अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। निवेदक, अमेठी की जनता।'
 
दूसरी ओर, कांग्रेस ने भाजपा पर ऐसे पोस्टर लगवाने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह ओछी मानसिकता का प्रतीक है।
 
विधान परिषद सदस्य और अमेठी के मूल निवासी दीपक सिंह का कहना है कि गांधी से ज्यादा कौन अपने क्षेत्र का दौरा करता है। वह दिल्ली में रहते हैं तब भी अमेठी की चिंता करते हैं। गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा आए दिन अमेठी आते रहते हैं। ऐसे में इस तरह के पोस्टर लगवाना शरारत के अलावा और कुछ नहीं है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने राहुल के बारे में ऐसे पोस्टर चस्पा कराये जाने को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साजिश करार देते हुए कहा कि पूर्व में भी ऐसी हरकतें होती रही हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
 
भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कांग्रेस के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि इस घटनाक्रम का भाजपा और संघ से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल ने अगर अमेठी के लिए कुछ किया होता तो यह नौबत नहीं आती। 
 
ये भी पढ़ें
मोदी को लेकर क्यों चिंतित हैं जिनपिंग...