अगले 2 सप्ताह में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना : IMD
नई दिल्ली। पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह से परिस्थितियां अनुकूल दिखाई देती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि देशभर में मानसून की गतिविधियां अगले 2 सप्ताह में कमजोर पड़ने की संभावना है।
3 से 9 सितंबर के सप्ताह के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड में दूरदराज क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है।
विभाग ने साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि अगले 2 सप्ताह में बारिश में कमी आने की संभावना है। (भाषा)