• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Possibility of heavy rain from Madhya Pradesh to Bihar
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (08:47 IST)

Weather Update Today: एमपी से लेकर बिहार तक भारी बारिश की संभावना, इन 26 राज्यों में बरसेंगे बादल

Weather Update Today: एमपी से लेकर बिहार तक भारी बारिश की संभावना, इन 26 राज्यों में बरसेंगे बादल - Possibility of heavy rain from Madhya Pradesh to Bihar
Weather Updates: देश के अधिकांश राज्यों में अभी भी वर्षा (Rainfall) का क्रम जारी है। बिहार और मध्यप्रदेश  से लेकर अंडमान एवं निकोबार तक जोरदार बारिश हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत सहित 26 राज्यों में जमकर बादल बरसने वाले हैं।
 
27 सितंबर तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी।
मध्यप्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
 
मध्यप्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश होने का अनुमान : मध्यप्रदेश के 30 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है जबकि 6 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं, वहीं 28 और 29 सितंबर को मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम तंत्र सक्रिय होगा और इसके चलतेप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फिर से तेज बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है।
 
मानसून ट्रफ बीकानेर, सीकर, हमीरपुर, पटना, मालदा और फिर मणिपुर से होकर गुजर रही है। दक्षिण बिहार के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर पश्चिम असम तक उत्तर मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा और दक्षिण-पश्चिम बिहार पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 0.9 से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। 29 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से बाद के 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
 
आज की संभावित गतिविधि:  स्काईमेट के आज सोमवार को दौरान उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विवाद के बीच कनाडा के रक्षामंत्री का यू-टर्न, भारत-कनाडा संबंधों को बताया महत्वपूर्ण