शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Police is looking for the person who threatened to kill
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जून 2023 (15:48 IST)

मोदी, शाह व नीतीश कुमार की हत्या की धमकी देने वाले की पुलिस कर रही तलाश

मोदी, शाह व नीतीश कुमार की हत्या की धमकी देने वाले की पुलिस कर रही तलाश - Police is looking for the person who threatened to kill
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने बुधवार को 2 बार पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
 
पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले की पहचान बढ़ई का काम करने वाले सुधीर शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी के बेटे अंकित ने दावा किया कि उसके पिता को शराब पीने की लत है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई और फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपए नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले की 'लोकेशन' नांगलोई इलाके में होने की जानकारी मिली।
 
डीसीपी ने बताया कि फोन करने वाले ने सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर दोबारा फोन किया और इस बार 2 करोड़ रुपए नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि 'लोकेशन' पश्चिम विहार (पूर्व) थाने में थी।
 
सिंह ने कहा कि पश्चिम विहार (पूर्व) थाने के प्रभारी और चार अन्य कर्मियों को आरोपी का पता लगाने का काम सौंपा गया था, बाद में उसकी पहचान मादीपुर निवासी सुधीर शर्मा के रूप में हुई। वह शख्स घर में नहीं था और उसके बेटे अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बढ़ई का काम करते हैं और शराब पीने के आदी हैं। पुलिस ने कहा कि घर वालों के अनुसार शर्मा बुधवार सुबह से शराब पी रहा था।
 
डीसीपी ने कहा कि जब अंकित को फोन पर उससे बात करने के लिए कहा गया तो आरोपी ने बेहद बेतुके अंदाज में बात की। हमारी टीम उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Telangana : 3,000 दिव्यांग जनों ने की विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश, एकसाथ किया योगाभ्यास