• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi tweet on hindi diwas
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (10:21 IST)

हिंदी दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात...

हिंदी दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात... - PM Modi tweet on hindi diwas
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि सभी के प्रयासों से यह भाषा वैश्विक मंच पर लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों बधाई। हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
 
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया।
 
संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था लेकिन 1949 में 14 सितंबर के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया। 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में तीसरी लहर की दस्तक, जम्मू भी डरा