शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to release 17000 crores for 8.5 crore farmers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (08:04 IST)

पीएम मोदी 8.5 करोड़ किसानों को जारी करेंगे 17,000 करोड़, देंगे 1.25 लाख PMKSK की सौगात

पीएम मोदी 8.5 करोड़ किसानों को जारी करेंगे 17,000 करोड़, देंगे 1.25 लाख PMKSK की सौगात - PM Modi to release 17000 crores for 8.5 crore farmers
PM Modi in Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर में पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में लगभग 17,000 करोड़ रुपए जारी करेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) समर्पित करेंगे।
 
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि यह वित्तीय सहायता किसानों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में सहायता करेगी और उनके समग्र कल्याण में योगदान देगी।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई। योजना के तहत, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपए दिए जाते हैं।
 
इस योजना के तहत अब तक देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
 
सरकार चरणबद्ध तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित कर रही है। ये केंद्र किसानों को कृषि-कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सुविधा प्रदान करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के राजस्थान दौरे पर सियासी बवाल, सीएम अशोक गहलोत ने लगाया गंभीर आरोप