• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to inaugurate India Energy Week on February 6 in Goa
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (16:42 IST)

PM मोदी गोवा में 6 फरवरी को भारत ऊर्जा सप्ताह का करेंगे उद्घाटन

modi
पणजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 (India Energy Week 2024) का उद्घाटन करेंगे और 1,350 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के स्थायी परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के बेतुल गांव में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे और भारत ऊर्जा सप्ताह की शुरुआत करेंगे। ऊर्जा सप्ताह, भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सर्वव्यापी ऊर्जा प्रदर्शनी व सम्मेलन होगा जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 17 ऊर्जा मंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है।
 
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित रखा है। इसी दिशा में 6 से नौ फरवरी तक गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार यह देश की ऐसी एकमात्र ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन होगा, जो संपूर्ण ऊर्जा मूल्य श्रृंखला को एक मंच प्रदान करेगा और भारत के ऊर्जा पारगमन लक्ष्यों के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।
 
कार्यक्रम में 900 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता शामिल होंगे। इसमें 6 देशों - कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन होंगे। प्रधानमंत्री गोवा में एक कार्यक्रम में 1,330 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह गोवा के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्थाई परिसर का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय जलक्रीड़ा संस्थान के नए परिसर का लोकार्पण करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उज्जैन में एक मार्च को विक्रमोत्सव, व्यापार मेला और इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन,गाड़ियों की खरीदी पर मिलेगी छूट