अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। अमेरिका ने कहा कि संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी को आधिकारिक यात्रा के लिए अमेरिका आमंत्रित किया है।
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।
यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट की ओर से शुक्रवार (2 जून) को संयुक्त बयान में कहा गया कि पीएम मोदी का अमेरिकी संसद को संबोधित करना हमारे लिए गर्व की बात होगी। दोनों देशों के बीच साझेदारी लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी इस दौरान भारत के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण और दोनों देशों के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों पर अपनी बात रखेंगे।
बयान पर प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मैककार्थी, सीनेट के बहुमत नेता चक स्कमर, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककॉनवेल और प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज ने हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर उनकी मेजबानी करेंगे, जिसमें 22 जून को एक राजकीय डिनर भी शामिल है।
केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे। 2014 में पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से मोदी की यह छठी अमेरिका यात्रा होगी। दोनों नेताओं की हाल ही में मई के महीने में जापान के हिरोशिमा में जी7 और क्वाड शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात हुई थी।
Edited by navin rangiyal