• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi speaks with team india after T20 world cup win
Last Updated : रविवार, 30 जून 2024 (10:51 IST)

T20 वर्ल्ड कप में जीत से खुश हुए पीएम मोदी, टीम इंडिया से कही यह बात

Narendra Modi
India wins T20 world cup : टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की। ALSO READ: टीम इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, देश में रातभर जश्न
 
पीएम मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम को टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के फोन किया और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भी भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी के साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।
 
उन्होंने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की शानदार कैच के लिए भी सराहना की। ALSO READ: 17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने उस रोमांचक मैच को ऐतिहासिक बताया जिसमें भारत ने दृढ़ निश्चयी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
 
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है क्योंकि इसमें कई देशों की टीम ने हिस्सा लिया था।  
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
मन की बात में मां पर क्या बोले पीएम मोदी, एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील