देहरादून में 50 हजार लोगों के साथ पीएम मोदी का योग, 150 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है योग दिवस
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को योग दिवस के अवसर पर देहरादून 50000 लोगों के बीच योग किया। इसके अलावा 150 से अधिक देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है।
समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग दुनिया को जोड़ने वाली ताकतों में सबसे बड़ी ताकत है। योग दिवस पर आज यह देश में सबसे बड़ा आयोजन है।
मोदी ने कहा कि तोड़ने नहीं जोड़ने का काम करता है योग, कटुता नहीं सद्भाव लाता है योग, कष्ट बढ़ाने की जगह उसे दूर करता है योग। उन्होंने कहा कि योग सबसे बड़ा जन आंदोलन बन गया है। इसने दुनिया को रोग से निरोग का मार्ग दिखाया है।
इसके लिए मोदी बुधवार रात्रि देहरादून पहुंच गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया।
आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए करीब 5000 आयोजन होंगे।
चार साल पूर्व शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और संदेश दिया कि योग सेहत की गारंटी का पासपोर्ट है। यह सिर्फ शरीर को फिट रखने के लिए कसरत मात्र नहीं है।