मिशन गुजरात पर पीएम मोदी, अहमदाबाद में फुट ओवर ब्रिज, भुज को देंगे 6000 करोड़ की सौगात
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद के साबरमती तट पर खादी उत्सव को संबोधित कर अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के एक नए कार्यालय भवन और साबरमती नदी पर एक फुट-ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे। वे भुज में करीब 6000 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे।
खादी उत्सव भारत के स्वतंत्रता संग्राम में खादी के महत्व को दर्शाने के लिए केंद्र के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा एक अनूठा आयोजन है। उत्सव शनिवार शाम साबरमती तट पर आयोजित किया जाएगा, जहां गुजरात के विभिन्न जिलों की 7,500 महिला खादी कारीगर एक ही समय पर चरखा चलाएंगी।
इस कार्यक्रम में 1920 के बाद से इस्तेमाल किए गए 22 चरखों को प्रदर्शित करके चरखों की विकास यात्रा पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए यरवदा चरखा के साथ विभिन्न चरखे प्रदर्शित किए जाएंगे, जो आज की प्रौद्योगिकी और नवाचार पर आधारित हैं। इस दौरान पांडुरु खादी के उत्पादन का लाइव प्रदर्शन भी होगा।
रविवार को प्रधानमंत्री भुज में स्मृति वन का उद्घाटन करेंगे, जो गुजरात में 2001 के भूकंप के बाद लोगों द्वारा कठिन परिस्थितियों से उबरने के लिए दिखाई गई भावना को दर्शाता है। इसके अलावा वह भुज में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मोदी सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का उद्घाटन करेंगे। नहर की कुल लंबाई लगभग 357 किमी है। नहर के एक हिस्से का उद्घाटन 2017 में किया गया था और शेष भाग का उद्घाटन अब किया जा रहा है। इस नहर के जरिए कच्छ जिले के सभी 948 गांवों और 10 कस्बों में कच्छ में सिंचाई की सुविधा और पेयजल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। मोदी भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।