4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद मिशन गुजरात पर पीएम मोदी, अहमदाबाद में शक्ति प्रदर्शन
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को मिशन गुजरात पर है। गुजरात में वे एक भव्य रोड शो करने जा रहे हैं जिसमें 4 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस रोड शो के साथ ही गुजरात में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत भी माना जा रहा है।
पीएम मोदी सुबह 10 बजे दिल्ली से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे रोड शो के जरिए भाजपा मुख्यालय कमलम पहुंचेंगे। पीएम मोदी 9 किलोमीटर का फासला करीब 1 घंटे में तय करेंगे। रोडशो के रास्ते को भगवामय कर दिया गया है। बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए हैं।
कमलम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठन के नेता सांसद और विधायकों को मिलकर मिशन गुजरात की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। शाम को वे पंचायत सम्मेलन में शामिल होंगे।
गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे और गुजरात सरकार के खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी अपनी मां से भी मिल सकते हैं।
गुजरात में पिछले 27 साल से भाजपा की सरकार है। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।