कुशीनगर हादसे पर मोदी दुखी, बोले...
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे पर आज दुख जताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से नमो ऐप के जरिए बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख जताया।
उन्होंने कहा कि इस हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। मुझे उम्मीद है उत्तर प्रदेश सरकार तथा रेलवे प्रशासन इस हादसे की जांच कराएगा।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, कुशीनगर, उतर प्रदेश में मासूम बच्चों को ले जा रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, खासकर बच्चों के साथ है।'
गौरतलब है कि कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत हो गई और छह घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर है। (वार्ता)