शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on 2 days assam visit
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (07:40 IST)

असम दौरे पर पीएम मोदी, देंगे 18000 करोड़ की सौगात, काजीरंगा में लेंगे सफारी का आनंद

narendra modi
पहली बार काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा करेंगे PM मोदी
काजीरंगा में रात बिताने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे
जोरहाट में करेंगे जनरल लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन 

PM Modi assam visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिवसीय दौरे पर असम जा रहे हैं। वे राज्य को करीब 18,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। नरेंद्र मोदी काजीरंगा नेशनल पार्क में सफारी का भी आनंद लेंगे।
 
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री पहली बार विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा करेंगे और वहां सफारी का भी आनंद लेंगे।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केंद्र और राज्य की करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
 
प्रधानमंत्री के दौरे का विवरण देते हुए असम के मुख्‍यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार दोपहर बाद असम पहुंचेंगे और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रात बिताएंगे। 
 
प्रधानमंत्री तेजपुर हवाई अड्डे पर शाम 4 बजे उतरेंगे और फिर हेलीकाप्टर के माध्यम से काजीरंगा पहुंचेंगे। वहीं, शनिवार को सुबह साढ़े 5 बजे वह पार्क में प्रवेश करेंगे और करीब 2 घंटे तक वहां रहेंगे। असम सरकार ने प्रधानमंत्री के लिए हाथी और जीप दोनों की सवारी तैयार रखी है।
 
विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी और मुझे यह भी विश्वास है कि काजीरंगा में रात बिताने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि, मुझे रिकॉर्ड की भी जांच करनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बाद अरूणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह असम के जोरहाट में लौटने से पहले दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 
शर्मा ने कहा कि हैलीपैड से हॉलोंगापार पर उतरने के बाद वह जोरहाट में अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इस प्रतिमा का निर्माण राम वनजी सुतार ने किया है, जिसकी ऊंचाई 84 फुट है। वहीं, 41 फुट के पेडस्टल के साथ मूर्ति की कुल ऊंचाई 125 फुट है।
 
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फरवरी 2022 में लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती समारोह की शुरुआत की थी और महान कमांडर की 150 फुट की कांस्य प्रतिमा की नींव रखी थी। टेओक के पास होल्लोंगापार में 16.5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में उनके स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
 
शर्मा ने कहा कि प्रतिमा के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहली दीर्घा में अहोम राजवंश के 600 साल के शासन का इतिहास प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि दूसरी दीर्घा में समकालीन असम का इतिहास होगा।
 
उन्होंने कहा कि वहां एक ऑडिटोरियम का भी निर्माण होगा जिसमें 500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इस परियोजना की कुल लागत 214 करोड़ रुपये होगी।
 
लचित बोरफुकन अहोम साम्राज्य (1228-1826) के एक प्रसिद्ध सेना कमांडर थे। उन्हें 1671 में ब्रह्मपुत्र पर 'सरायघाट की लड़ाई' में उनके नेतृत्व के लिए जाना जाता है, जिसने राजा रामसिंह-प्रथम के नेतृत्व में शक्तिशाली मुगल सेना द्वारा असम को छीनने के प्रयास को विफल कर दिया था।
 
प्रतिमा का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के द्वारा वित्त पोषित की गईं कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए सड़क मार्ग से जोरहाट जिले के मेलेंग जाएंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
 
सरमा ने कहा कि वह लाभार्थियों को 5,55,555 प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) घर सौंपेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन करेंगे वहीं वह शिवासागर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नींव रखेंगे।
 
उन्होंने बताया कि मोदी पीएम-डिवाइन योजना के तहत गुवाहाटी में डॉ. बी बोरूआ कैंसर संस्थान (बीबीसीआई) में 300 करोड़ रुपये की बाल कैंसर उपचार परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें डिगबोई में तेल शोधक संयंत्र की क्षमता 0.65 एमएमटीपीए (768 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर 10 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) और गुवाहाटी में 1 एमएमटीपीए (510 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर 1.2 एमएमटीपीए करने का काम शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी आईओसी के बेटकुची टर्मिनल (277 करोड़ रुपये) का विस्तार कार्य भी शुरू करेंगे, गुवाहाटी तक बरौनी-नुमालीगढ़ गैस पाइपलाइन (3,992 करोड़ रुपये) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह गुवाहाटी से बोंगाईगांव (572 करोड़ रुपये) और दुलियाजान से डिगबोई (51 करोड़ रुपये) तक कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए ओआईएल के दो पंपिंग स्टेशनों को समर्पित करेंगे।
 
हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री पटरियों के दोहरीकरण की 1,328 करोड़ रुपये की दो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में पहली धूपधारा से छयगांव तक और दूसरी न्यू बोंगाईगांव से सरभोग तक है। कार्यक्रम के बाद वह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 300 साल बाद अद्भुत संयोग