शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Plea of convicts in Bilkis Bano case rejected
Last Updated : शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (14:40 IST)

bilkis bano case: सुप्रीम कोर्ट ने समय बढ़ाने संबंधी दोषियों की याचिका खारिज की

supreme court
Plea of convicts in Bilkis Bano case rejected : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान बिलकीस बानो (Bilkis Bano) से सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या के मामले में आत्मसमर्पण के लिए समय बढ़ाने के अनुरोध संबंधी 11 दोषियों की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।
 
न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि दोषियों द्वारा बताए गए कारणों में कोई दम नहीं है। पीठ ने कहा कि हमने आवेदकों के वरिष्ठ अधिवक्ता और वकील तथा गैर-आवेदकों के वकील की दलीलों को भी सुना है। आवेदकों द्वारा आत्मसमर्पण के लिए और वक्त दिए जाने के लिए बताए गए कारणों में कोई दम नहीं है, क्योंकि ये कारण किसी भी तरह से उन्हें हमारे निर्देशों का पालन करने से नहीं रोकते हैं इसलिए ये याचिकाएं खारिज की जाती हैं।
 
उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में 11 दोषियों को सजा में छूट देने के गुजरात सरकार के फैसले को 8 जनवरी को रद्द कर दिया था। इसने दोषियों को 21 जनवरी तक जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने को कहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
फर्श पर सो रहे हैं नरेंद्र मोदी, पी रहे हैं नारियल पानी, कैसी है PM की दिनचर्या