• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pictures from haridwar har ki pedi gets viral on social media
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: गुरुवार, 17 जून 2021 (10:39 IST)

हरिद्वार: हर की पैड़ी पर हुक्का गुड़गुड़ाते तस्वीरें वायरल

हरिद्वार: हर की पैड़ी पर हुक्का गुड़गुड़ाते तस्वीरें वायरल - Pictures from haridwar har ki pedi gets viral on social media
हरिद्वार। हर की नगरी और पवित्र धाम में कुछ तस्वीरों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ फोटों वामरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लड़के-लड़कियां हर की पैड़ी पर बैठे हुए और हुक्का गुड़गुड़ाते धुएं के छल्ले उड़ा रहे हैं। हर की पैड़ी पर बने मालवीय द्वीप परिसर में हुक्का गुड़गुड़ाते इन युवक-युवती शालीन ड्रेस भी नही पहनी हुई है। उनकी ड्रेस और भावभंगिमा हर की पैड़ी की मर्यादा के खिलाफ है।
 
चिंता का विषय यह है कि यह दल कब हरिद्वार आया और कब हर की पैड़ी में पर इस प्रकार का कारनामा करने लगा। हरिद्वार में हर समय सुरक्षा चाकचौबंद रहती है, ऐसे में जब ये दल हर की पैड़ी पर ऐसी हरकत कर रहा था तो पुलिस कहाँ थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची।
 
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के कुछ युवकों ने किन्नरों का हुलिया बनाकर बीते मंगलवार रात्रि में हुक्के का धुंआ जमकर उड़ाया। इतना ही नहीं इन लोगों ने हर की पैड़ी पर घंटाघर के पास चादर  बिछाकर तरह-तरह के स्वांग रचे, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग व श्रृद्धालु एकत्रित हो गये।  को हरकी पैड़ी कपड़ी  के पास हुक्का पीकर खूब धुआं उड़ाया।
 
कुछ भक्तों को यह हरकत नागवार गुजरी और उन्होंने हर की पैड़ी पर चल रहे इस नाटक की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। लोगों का आरोप है की पुलिस ने युवकों को चेतावनी देते हुए वहां से भगा दिया। हालांकि ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है।
 
प्रश्न यह है कि ये लोग कौन थे, और इस तरह की हरकत के पीछे उनका मकसद क्या था। इस तरह की नौटंकी के लिए उन्होंने पवित्र नगरी के पावन तट को ही क्यो चुना। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा क्यों नही दर्ज किया।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 15700 से नीचे