Petrol Diesel Prices: पटना और गुरुग्राम में बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए अन्य नगरों में क्या हैं भाव?
Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल (crude oil) की स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव दिख रहा है। कच्चे तेल की कीमतें वैश्विक बाजार (domestic market) में आज भी 80 डॉलर के आसपास टिकी हुई हैं। इस बीच गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों (oil companies) ने पेट्रोल-डीजल का खुदरा भाव जारी कर दिया है जिसमें ज्यादातर शहरों में आज दाम बढ़े दिख रहे हैं।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ और 96.47 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी यहां 15 पैसे गिरकर 89.66 रुपए लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे की बढ़त के साथ 107.59 रुपए लीटर और डीजल 32 पैसे चढ़कर 94.36 रुपए लीटर हो गया है।
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार गुरुग्राम में पेट्रोल 97.11 और डीजल 89.97, लखनऊ में पेट्रोल 96.47 और डीजल 89.66, पटना में पेट्रोल 107.59 और डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta