• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol price reduced by 7 paise
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 31 मई 2018 (09:22 IST)

आज फिर पेट्रोल कंपनियों का मजाक, मात्र सात पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, पांच पैसे घटे डीजल के दाम

आज फिर पेट्रोल कंपनियों का मजाक, मात्र सात पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, पांच पैसे घटे डीजल के दाम - Petrol price reduced by 7 paise
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक पैसे की कटौती के एक दिन बाद पेट्रोल की कीमत में सात पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद यह कटौती हुई है।
 
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 78.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.30 रुपए प्रति लीटर होगी। 
 
ईंधन की कीमतों में बुधवार को हुई एक पैसे की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 69.30 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। 
 
ईंधन की कीमतों में यह कटौती सीधे 16 दिन बाद हुई है, क्योंकि 14 मई से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। उससे पहले कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं थी। इसके बाद 16 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 3.8 रुपए और डीजल में 3.38 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 
 
ईंधन की कीमत राज्यों के स्थानीय करों के हिसाब से बदलती हैं। सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कीमतें सबसे कम हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शिवपुरी में बढ़ेगा जल संकट, निजी कंपनी ने दी जल आपूर्ति बंद करने की चेतावनी