पेट्रोल शतक से 10 कदम दूर, 90 रुपए प्रति लीटर हुआ
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम के दाम तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। महाराष्ट्र के परभणी में मंगलवार को पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 90.33 रुपए हो गया। यह देशभर में सबसे ज्यादा रेट है। इस तरह देखा जाए तो पेट्रोल अब शतक से मात्र 10 कदम दूर है।
मुंबई में पेट्रोल 88.26 रुपए और दिल्ली में 80.87 रुपए पहुंच गया। दोनों शहरों में 14 पैसे का इजाफा किया गया। मुंबई में डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.47 और दिल्ली में 14 पैसे बढ़कर 72.97 रुपए हो गया।
महानगरों में दिल्ली में ईंधन का दाम सबसे कम है क्योंकि यह कर की दरें कम हैं। वहीं मुंबई में ईंधन पर सबसे ऊंचा बिक्री कर या वैट लगता है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि कोलकाता में यह 83.75 रुपए लीटर है। चेन्नई में डीजल 77.15 रुपए लीटर और कोलकाता में 75.82 रुपए लीटर है।
पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार केंद्र या राज्य के कर तथा डीलर के कमीशन को अलग कर पेट्रोल का रिफाइनरी गेट पर दाम 40.45 रुपए लीटर पड़ता है। डीजल के मामले में यह 44.28 रुपए लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें केंद्र द्वारा लिए जाने वाले उत्पाद शुल्क, पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाले कमीशन तथा राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाले वैट को जोड़ने के बाद ऊंची बैठती हैं। पेट्रोल पर डीलर का कमीशन फिलहाल 3.34 रुपए लीटर तथा डीजल पर 2.52 रुपए लीटर है।