• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices fall
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (11:53 IST)

पिछले 8 दिन में पेट्रोल 2 रुपए, डीजल 1 रुपए सस्ता हुआ

पिछले 8 दिन में पेट्रोल 2 रुपए, डीजल 1 रुपए सस्ता हुआ - Petrol and diesel prices fall
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव गिरने से पिछले 8 दिनों में घरेलू बाजार में पेट्रोल करीब 2 और डीजल का दाम 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। एक आधिकारिक वक्तव्य में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
 
 
पिछले 8 दिनों में पेट्रोल 1.98 रुपए लीटर और डीजल 0.96 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। आकलन के मुताबिक आने वाले दिनों में दाम और घट सकते हैं। बयान में कहा गया कि दिल्ली में पेट्रोल अब 80.85 रुपए लीटर और डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।
 
दिल्ली में 4 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 84 और 75.45 रुपए प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने इन ईंधनों के दाम में उत्पाद शुल्क कटौती और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की 1 रुपए की सहायता को मिलाकर कुल ढाई रुपए प्रति लीटर राहत देने की घोषणा की थी। इस कटौती और छूट के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.50 रुपए और डीजल का दाम 72.95 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
 
बयान में कहा गया कि इस कटौती के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए और घरेलू बाजार में पेट्रोल का दाम पुन: बढ़ता हुआ 82.83 रुपए और डीजल का दाम 75.69 रुपए प्रति लीटर तक चढ़ गया।
 
लेकिन पिछले 7-8 दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम गिरने के बाद और डॉलर के मुकाबले रुपए की दर में कुछ सुधार आने से ईंधनों के दाम में कमी आई है। इन दोनों सकारात्मक घटनाक्रमों से ईंधन के दाम 6 सप्ताह के निम्न स्तर पर आ गए। बयान में कहा गया है कि आकलन के मुताबिक अगले कुछ दिन में ईंधन की खुदरा कीमतें और कम हो सकती हैं। (भाषा)