• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Permission for Friday prayers not granted in Srinagar's Jamia Masjid for the seventh consecutive week
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 25 नवंबर 2023 (00:47 IST)

श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लगातार 6 शुक्रवार से नहीं हुई नमाज, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लगातार 6 शुक्रवार से नहीं हुई नमाज, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति - Permission for Friday prayers not granted in Srinagar's Jamia Masjid for the seventh consecutive week
Namaz not allowed in Srinagar's Jamia Masjid : श्रीनगर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद की प्रबंधन संस्था अंजुमन औकाफ ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लगातार सातवें हफ्ते जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी। जामिया मस्जिद की प्रबंधन संस्था ने बयान में कहा कि सरकार की कार्रवाई उसके इन दावों के विपरीत है कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं।
 
अंजुमन औकाफ ने एक बयान में कहा, घाटी के सबसे बड़े प्रार्थना स्थल- श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में लगातार सातवें हफ्ते जुमे की नमाज की अनुमति नहीं देना और मीरवाइज-ए-कश्मीर डॉ. मौलवी मुहम्मद उमर फारूक को उनके धार्मिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए लगातार घर में नजरबंद रखने का प्रशासन का निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
 
जामिया मस्जिद की प्रबंधन संस्था ने बयान में कहा कि सरकार की कार्रवाई उसके इन दावों के विपरीत है कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं। अंजुमन औकाफ ने प्रशासन के इस कदम की निंदा करते हुए कहा, एक तरफ सरकार हर दिन दावा करती है कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि इन दावों के विपरीत सातवें शुक्रवार को भी मस्जिद को जबरन बंद कर दिया गया।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Mahadev App Scam : आरोपी बोला- मुझे फंसाया जा रहा, किसी को भी नकदी पहुंचाने से किया इनकार