• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parts of aircraft believed to be that of IAF AN-32
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2019 (15:45 IST)

लापता विमान AN32 का मलबा मिला, 3 जून से लापता विमान में 13 लोग थे सवार

लापता विमान AN32 का मलबा मिला, 3 जून से लापता विमान में 13 लोग थे सवार - Parts of aircraft believed to be that of IAF AN-32
नई दिल्ली। वायुसेना के लापता विमान AN32 का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में मिला है। यह विमान 3 जून से लापता था और इसमें 13 लोग सवार थे।
 
एएन-32 विमान ने 3 जून को दिन में 12 बजकर 25 मिनट पर जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। दिन में 1 बजे इस विमान का नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। विमान में वायुसेना के 13 जवान और अधिकारी सवार थे।

इसका मलबा अरूणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में मिला है। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। वायुसेना कर्मी इसकी तलाश में लगे हुए थे।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने अरुणाचल प्रदेश में 6 दिन पहले लापता हुए अपने परिवहन विमान एएन-32 की तलाश के दौरान घोषणा की थी कि अगर कोई व्यक्ति या समूह इस विमान के संबंध में विश्वसनीय जानकारी देता है तो उसे 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।