• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament debate, Chinese contribution to PM CARES: Congresss 7 questions to PM over Tawang clash
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (19:51 IST)

Tawang clash : कहां है माउंटेन स्ट्राइक कोर? चीन से झड़प पर PM मोदी से कांग्रेस ने पूछे 7 सवाल

Tawang clash : कहां है माउंटेन स्ट्राइक कोर? चीन से झड़प पर PM मोदी से कांग्रेस ने पूछे 7 सवाल - Parliament debate, Chinese contribution to PM CARES: Congresss 7 questions to PM over Tawang clash
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना की पृष्ठभूमि में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि वे पिछले 100 दिनों से लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को सुनते हुए पदयात्रा कर रहे राहुल गांधी पर हमला करके ध्यान भटकाने की राजनीति बंद करें और चीन से जुड़े सवालों पर जवाब दें। मुख्य विपक्षी दल ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री इस विषय पर संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहे और देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे?  कांग्रेस ने अपने ट्‍विटर हैंडल पर पीएम मोदी से 7 सवाल पूछे हैं।
चीन पर मन की बात : पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का यह राजनीतिक कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे से जुड़े सवालों पर अपने ‘मन की बात’ करें। कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री से सात सवाल पूछे और कहा कि यह प्रधानमंत्री का राजनीतिक कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इन सात सवालों पर अपने ‘मन की बात’ करें। राष्ट्र जानना चाहता है।
 
रमेश ने अपने बयान में कहा कि पिछले 100 दिनों से भारत के लोगों की पीड़ा, आशा और आकांक्षाओं को सुनते हुए एक दिन में 20-25 किलोमीटर पैदल चलने वाले इंसान पर अपने लिए ढोल पीटने वालों से हमले करवाकर कर ध्यान भटकाने की राजनीति बंद करें।
 
उन्होंने सवाल किया कि 20 जून, 2020 को आपने (प्रधानमंत्री) क्यों कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा कोई घुसपैठ नहीं हुई? आपने चीन को यह अनुमति क्यों दी कि वह हमारे सैनिकों को उन हजारों किलोमीटर के क्षेत्र में जाने से रोके जहां वे मई, 2020 से पहले नियमित रूप से गश्त किया करते थे?’’
 
रमेश ने यह भी पूछा कि आपने ‘माउंटेन स्ट्राइक कोर’ बनाने को लेकर 17 जुलाई, 2013 को कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई योजना को क्यों त्याग दिया? आपने चीनी कंपनियों को पीएम केयर फंड में अंशदान क्यों देने दिया? आपने पिछले दो वर्षों में चीन से आयात को रिकॉर्ड स्तर पर क्यों बढ़ने दिया?’’
 
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आप इस बात पर जोर क्यों दे रहे हैं कि सीमा के हालात और चीन से खड़ी हुई चुनौतियों पर संसद में चर्चा नहीं होनी चाहिए? आपने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ 18 बार मुलाकात की है और हाल ही में शी चिनफिंग से बाली में हाथ भी मिलाया। चीन ने तवांग सेक्टर में हाल ही में अतिक्रमण की शुरुआत की और सीमा पर हालात को एकतरफा ढंग से बदल रहा है। आप देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं?
 
भाजपा का राहुल गांधी पर लगातार हमला : कांग्रेस ने उस वक्त प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है, जब भारतीय जनता पार्टी अरुणाचल प्रदेश में ‘चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई करने’ संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर लगातार हमले कर रही है। भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी को फौरन पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।
 
चीन पर चर्चा कब : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि चीन ने डोकलाम में ‘जाम्फेरी रिज’ तक निर्माण कार्य किया। इससे भारत के रणनीतिक ‘सिलीगुड़ी कॉरिडोर’ को खतरा पैदा हो गया है। यह हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नरेंन्द्र मोदी जी, देश कब ‘चीन पे चर्चा’ करेगा?  एजेंसियां
ये भी पढ़ें
GST Council Meeting : जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म, वित्तमंत्री की अध्यक्षता में लिए कई बड़े फैसले