• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Opposition creates ruckus over demand for discussion on NEET
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (13:06 IST)

NEET पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

NEET पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित - Opposition creates ruckus over demand for discussion on NEET
नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट-यूजी' में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
 
सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले नीट के मामले पर सदन में चर्चा करानी चाहिए, लेकिन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद सबसे पहले इस पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है और अलग से किसी विषय पर चर्चा की परंपरा नहीं रही है।

 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पहले ही यह बात निर्धारित है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के समय कोई कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि वे अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नीट एवं अन्य सभी विषय उठा सकते हैं।
 
सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे फिर से आरंभ हुई तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद नूरुल इस्लाम ने सदस्यता की शपथ ली। अस्वस्थ होने के चलते वह पहले शपथ नहीं ले सके थे। इसके बाद विपक्षी सदस्य 'राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक' (नीट-यूजी) में कथित अनियमितता के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

 
बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस विषय पर बात कर सकते हैं, सरकार जवाब देगी। उन्होंने कहा कि क्या आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा नहीं करना चाहते? सदन चलाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। नियोजित तरीके से सदन नहीं चलाने देना संसदीय लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। जनता ने आपको सदन में नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है। मैंने पहले भी कहा था कि सदन के विरोध और सड़क के विरोध में अंतर होना चाहिए।
 
रीजीजू ने कहा कि आज तक संसद के इतिहास में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद उस पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा करने की परंपरा नहीं रही है। पहली बार कांग्रेस और उसके सहएगी दलों के सदस्य अन्य विषय पर चर्चा की मांग कर रहे हैं और आसन के निकट आए हैं, हम इसकी निंदा करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान कोई भी मुद्दा आएगा, सरकार उसका जवाब देगी, लेकिन सदन को चलने दिया जाए। हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजकर करीब 7 मिनट पर सदन की कार्यवाही 1 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
 
इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने 13 पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी और सभा ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नीट के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग करने लगे। बिरला ने सदस्यों को राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विस्तार से अपने सभी मुद्दे उठाने को कहा।
 
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि हम हिंदुस्तान के छात्रों को सरकार और विपक्ष की तरफ से संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम उनके मुद्दे को जरूरी मानते हैं और इसलिए हम छात्रों के प्रति सम्मान जताने के लिए नीट के मुद्दे पर विशेष चर्चा करना चाहते थे। लोकसभा अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी और विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे।

 
इस दौरान विपक्ष की तरफ अग्रिम पंक्ति में राहुल गांधी के साथ द्रमुक सदस्य कनिमोई खड़ी थीं। पीछे की पंक्ति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले, द्रमुक सांसद ए. राजा, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई तथा दीपेंद्र हुड्डा भी खड़े थे।
 
बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वे सभी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और सरकार से अपेक्षा है कि विपक्ष के उठाए सभी विषयों पर वह जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आप विस्तार से चर्चा कीजिए। आपके पास पर्याप्त समय है। मैं आपको पूरा समय दूंगा। आप विस्तार से अपनी बात रखिए। सभी मुद्दों पर रखिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हंगामा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : पहली मानसूनी बारिश में ही दिल्ली पानी पानी, सरकार ने बुलाई आपात बैठक