गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Operation Chakra-II : CBI conducts searches at 76 places across 11 States to dismantle cyber-enabled crime syndicates
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (18:00 IST)

Operation Chakra 2 : cyber criminals के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, 76 स्थानों पर छापेमारी, 100 करोड़ के गबन का मामला

Operation Chakra 2 : cyber criminals के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, 76 स्थानों पर छापेमारी, 100 करोड़ के गबन का मामला - Operation  Chakra-II : CBI conducts searches at 76 places across 11 States to dismantle cyber-enabled crime syndicates
Operation Chakra 2 :  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI ) ने साइबर अपराध के जरिए वित्तीय धोखाधड़ी के 5 अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद ‘ऑपरेशन चक्र-2’ (Operation Chakra 2 ) के तहत देशभर में 76 ठिकानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के जरिए भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपए गबन करने के रैकेट से संबंधित है।
 
उन्होंने बताया कि यह मामला वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारियों के आधार पर दर्ज किया गया था।
 
अधिकारियों के अनुसार, अमेज़ॅन और माइक्रोसॉफ्ट की इस शिकायत पर दो मामले दर्ज किए गए थे कि आरोपी कॉल सेंटर चलाते थे और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कंपनियों के तकनीकी सहयोगी के रूप में पेश होते थे। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत सीबीआई ने 9 कॉल सेंटर की तलाशी ली।
 
एजेंसी ने (छापेमारी) अभियान जारी रहने के कारण दो अन्य मामलों का ब्योरा साझा नहीं किया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने एफआईयू, एफबीआई, इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की है।
 
इन राज्यों में की गई छापेमारी : उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई है।