• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Omar Abdullah's statement on Jammu Kashmir assembly elections
Last Modified: गांदरबल (जम्मू कश्मीर) , रविवार, 25 अगस्त 2024 (18:44 IST)

उमर अब्दुल्ला का दावा- PDP ने की हमारे घोषणा पत्र की नकल, गठबंधन के खिलाफ न उतारें उम्मीदवार

उमर अब्दुल्ला का दावा- PDP ने की हमारे घोषणा पत्र की नकल, गठबंधन के खिलाफ न उतारें उम्मीदवार - Omar Abdullah's statement on Jammu Kashmir assembly elections
Omar Abdullah's statement on Jammu Kashmir assembly elections : नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दावा किया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने उनकी पार्टी के घोषणा पत्र की नकल की है और जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए नेकां-कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ महबूबा मुफ्ती-नीत पार्टी से प्रत्याशी नहीं उतारने को कहा।
 
अब्दुल्ला की यह टिप्पणी महबूबा द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि कांग्रेस-नेकां गठबंधन को पीडीपी पूर्ण समर्थन देगी और यदि यह गठबंधन उनकी पार्टी (पीडीपी) के एजेंडे को स्वीकार करता है तो वह चुनाव में सभी सीट इसके लिए छोड़ देंगी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में नेकां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां कार्यकर्ता सईद मुस्तफा पार्टी में शामिल हुए। अब्दुल्ला ने कहा कि नेकां ने विधानसभा चुनाव के लिए एक व्यापक घोषणा पत्र तैयार किया है, जिसकी अन्य दलों ने नकल की है।
 
उन्होंने शनिवार को महबूबा द्वारा जारी पीडीपी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा, हमने घोषणा पत्र में कुछ भी नहीं छोड़ा है। सभी ने हमारे घोषणा पत्र की नकल की है। उन्हें कुछ अंतर रखने चाहिए थे। अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है और उन्होंने (पीडीपी ने) भी कहा है कि वे 200 यूनिट बिजली देंगे।
उन्होंने कहा, हमने कहा कि हम पहले साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे, उन्होंने इसे भी अपने घोषणा पत्र में रखा है। हमने (नियंत्रण रेखा के पार) मार्गों को फिर से खोलने के बारे में बात की, यह उनके घोषणा पत्र में भी है। हमने (पाकिस्तान से) बातचीत के दरवाजे खुले रखने की बात की और उन्होंने भी ऐसा कहा है। हमारे घोषणा पत्र में जो कुछ भी है, हमारे सहयोगियों ने भी लगभग वही रखा है। पीडीपी की पेशकश पर अब्दुल्ला ने कहा कि नेकां और पीडीपी के एजेंडे में ज्यादा अंतर नहीं है।
अब्दुल्ला ने कहा, उन्होंने (पीडीपी) कहा कि अगर नेकां-कांग्रेस गठबंधन उनके एजेंडे को स्वीकार करता है, तो वह उम्मीदवार नहीं उतारेंगी। आपने हमारे सभी एजेंडे को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है। आपने पहले ही हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लिया है और अब आपके एजेंडे और हमारे एजेंडे में ज्यादा अंतर नहीं है। तो उम्मीदवार मत उतारिए और आइए, हम जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करें।
अपने भाषण से पहले, नेकां नेताओं ने अब्दुल्ला से विधानसभा चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए और अब्दुल्ला से अपने पारिवारिक गढ़ गांदरबल से चुनाव लड़ने की अपील की। हालांकि अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह मेरी पहली चुनावी सभा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
जमात-ए-इस्लामी पर लगा प्रतिबंध, फिर चुनाव मैदान में उतारेगी आजाद उम्मीदवार