गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nusrat hits back at cleric, says shes a citizen of secular India
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जून 2019 (11:56 IST)

नुसरत जहां के चूड़ी पहनने और सिन्दूर लगाने पर उठाए सवाल, मुस्लिम कट्टरपंथियों को मिला करारा जवाब

Nusrat Jahan। नुसरत जहां के चूड़ी पहनने और सिन्दूर लगाने पर उठाए सवाल, मुस्लिम कट्टरपंथियों को मिला करारा जवाब - Nusrat hits back at cleric, says shes a citizen of secular India
कोलकाता। टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने संसद में शपथ के दौरान अपनी मांग में सिन्दूर और हाथों में चूड़ी पहनने पर मुस्लिम कट्टरपंथियों के सवाल उठाने और उनके खिलाफ फतवा जारी होने पर सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है।
 
नुसरत जहां ने ट्वीट में लिखा कि वे संयुक्त भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अब भी मुस्लिम हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं अभी भी मुस्लिम हूं और किसी को इस बात पर कमेंट नहीं करना चाहिए कि मैं क्या पहनूंगी? श्रद्धा, पहनावे से परे है और सभी धर्मों के अमूल्य सिद्धांतों पर विश्वास करने और अभ्यास करने के बारे में अधिक है।
 
खबरों के अनुसार संसद में 25 जून को शपथ के दौरान सिन्दूर और चूड़ी पहनने पर उनकी आलोचना की गई थी और उन्हें गैरइस्लामिक बताया था और मुस्लिमों के एक ग्रुप ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था।
 
नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि किसी भी धर्म के कट्टर लोगों द्वारा की गई टिप्पणियों पर ध्यान देना या प्रतिक्रिया देना केवल घृणा और हिंसा को जन्म देता है और इतिहास इस बात की गवाही देता है।
 
लोकसभा में शपथ लेने के दौरान नुसरत जहां ने पारंपरिक कपड़े पहने थे और शपथ लेने के बाद लोकसभा अध्यक्ष के पैर भी छुए थे।
 
नुसरत जहां ने 19 जून को टर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की थी। नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की पुष्टि की