शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NTA on NEET Result
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (14:11 IST)

NEET के Result पर बवाल, NTA ने खबर को बताया फर्जी

NEET के Result पर बवाल, NTA ने खबर को बताया फर्जी - NTA on NEET Result
नई दिल्ली।  मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा नीट 2020 (NEET 2020) के परीक्षा परिणाम को लेकर जारी विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस मामले चल रहीं खबरों को पूरी तरह फर्जी और गलत बताया है। 
 
एनटीए ने एसटी टॉपर से जुड़ी उस खबर को निराधार बताया है कि रिव्यू के बाद छात्र को 650 अंक मिले हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एनटीए ने कहा कि इस तरह की खबरें फेक हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एनटीए ने उस छात्र को फेल घोषित कर दिया था, जो कि रिचेकिंग के बाद एसटी कैटेगरी में टॉपर हो गया। 
 
एनटीए ने कहा कि इस तरह का फर्जीवाड़ा यदि हमारे सामने आएगा तो इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एजेंसी ने कहा कि विद्यार्थियों की जायज समस्याओं पर पूरी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। 
 
एजेंसी ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हिदायत दी है कि वे ऐसे व्यक्तियों के झांसे में न आएं जो परीक्षा परिणाम में सुधार का वादा करते हैं। उल्लेखनीय है कि अंकों में अंतर के कारण रिवैल्यूएशन और परीक्षा परिणाम पर रोक की मांग करने वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है। 
ये भी पढ़ें
चुनावी सभाओं पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद CM शिवराज की दो सभाएं निरस्त,फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी भाजपा