शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NSA Ajit Dovals son Shourya Doval gets Z security
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 मई 2019 (09:01 IST)

NSA अजित डोभाल के बेटे को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा, जानिए क्या है कारण

NSA अजित डोभाल के बेटे को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा, जानिए क्या है कारण - NSA Ajit Dovals son Shourya Doval gets Z security
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें संभावित खतरों को देखते हुए यह सुरक्षा प्रदान की गई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तैयार सुरक्षा आकलन रिपोर्ट के बाद शौर्य डोभाल को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के 'मोबाइल सुरक्षा कवर' के तहत लाया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें उनके पिता के विरोधियों से खतरा है।
 
इस रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शौर्य डोभाल (43) को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। इसके तहत उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ कमांडो तैनात होंगे। कमांडो एके -47 हथियारों से लैस होंगे। उनकी सुरक्षा में 15-16 कमांडो रहेंगे।
 
शौर्य डोभाल थिंक-टैंक 'इंडिया फाउंडेशन' के प्रमुख हैं। अजीत डोभाल को करीब चार साल पहले इस सुरक्षा कवर के तहत लाया गया था।
ये भी पढ़ें
नारायण साईं की सजा सुनकर खुश हुईं पत्नी, कही यह बड़ी बात