• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now corona will be treated with nasal spray
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (15:31 IST)

अब कोरोना को भगाएगा नेजल स्प्रे, जानिए कितना है असरकारक

अब कोरोना को भगाएगा नेजल स्प्रे, जानिए कितना है असरकारक - Now corona will be treated with nasal spray
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (coronavirus) से लड़ने के लिए अब एक नेजल स्प्रे भी बाजार में आ गया है। नाक की ऊपरी सतह पर उपयोग में लाए जाने वाले इस स्प्रे को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने लांच किया है। 
 
वयस्क कोविड मरीजों के लिए लांच किए गए इस नेजल स्प्रे का नाम नाइट्रिक आक्साइड है। भारत में नाइट्रिक आक्साइड को फैबीस्प्रे ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। ग्लेनमार्क ने इस स्प्रे को एक कनाडाई कंपनी SaNotize के साथ मिलकर तैयार किया है। इस स्प्रे को दवा नियामक से मैनुफेक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रुवल प्राप्त हो चुका है।
 
कंपनी की मानें तो नाइट्रिक आक्साइड आधारित यह स्प्रे नाक की ऊपरी सतह पर कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से खत्म करने के लिए काम करता है। परीक्षण के दौरान देखा गया कि यह काफी असरदार है। जब इस स्प्रे को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो यह वायरस को शरीर में बढ़ने से रोकता है। 
 
कंपनी ने इसे प्रभावी और असरकारी उपचार बताया है। ग्लेनमार्क के फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राबर्ट क्रोकार्ट ने कहा हमें पूरा भरोसा है कि यह रोगियों को आवश्यक और समय पर उपचार प्रदान करने में कारगर होगा।