• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, Rs 1000, Survey
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (01:00 IST)

70% लोग चाहते हैं 1000 के नोट की वापसी

70% लोग चाहते हैं 1000 के नोट की वापसी - Notbandi, Rs 1000, Survey
मुंबई। करीब 70 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 1000 रुपए के नोट को वापस लाया जाए। यह दावा एक सर्वेक्षण में किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नंवबर में सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया था। इसके स्थान पर 2,000 रुपए और 500 रुपए का नया नोट लाया गया था, लेकिन 1,000 रुपए के नोट को सरकार ने वापस नहीं उतारा।
 
हैदराबाद की एक स्थानीय खबर देने वाली एप कंपनी वे2ऑनलाइन ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर दावा किया है, सर्वेक्षण में शामिल करीब 69% लोगों ने 1,000 रुपए के नोट की वापसी के पक्ष में मत दिया है। 
 
सर्वेक्षण के अनुसार करीब 62% लोगों का कहना है कि नोटबंदी के बाद उन्हें छुट्टे पैसे के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि 38% का कहना है कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एप्पल आईफोन 'एक्स' लांच