• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in petrol diesel prices
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (09:35 IST)

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं दाम?

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं दाम? - No change in petrol diesel prices
नई दिल्ली। 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आम आदमी के लिए पेट्रोल की कीमत कई इलाकों में 100 रुपए प्रति लीटर के पार चली गई है लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई गिरावट होते नहीं दिखाई दे रही है।
 
आज शुक्रवार को भी ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है और ताजा कीमतें वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। ऑइल मार्केटिंग कंपनियां हर साल सुबह 6 बजे अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं और अगर कोई बदलाव होता है तो वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है।
 
देश के प्रमुख शहरों में मुंबई में पेट्रोल 106.31 व डीजल 94.27, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 व डीजल 89.62,
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 व डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.0 व डीजल 92.76, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 व डीजल 87.89, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 व डीजल 89.76, नोएडा में पेट्रोल 96.79 व डीजल 89.96, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 व डीजल 90.05, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 व डीजल 84.26 और पटना में पेट्रोल 107.24 व डीजल 94.04 प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 3 राज्यों में 35 ठिकानों पर रेड