JDU ने बढ़ाई BJP टेंशन, बैठक में मोदी सरकार से की यह मांग
भाजपा सरकार अपने दम बहुमत के आंकड़े को छू नहीं पाई और एनडीए (NDA) को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जेडीयू (JDU) और चन्द्रबाबू नायडू की तेलुगुदेशम का सहारा लेना पड़ा। नीतीश कुमार ने भाजपा की टेंशन को बढ़ा दिया है। नीतीश कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता की। मीटिंग एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की गई।
मीटिंग में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जबकि नीतीश कुमार आगे भी पार्टी प्रमुख बने रहेंगे। जेडीयू की बैठक में एक बार फिर बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की मांग उठी और इसके लिए संसद में प्रस्ताव लाने के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न हुई।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने आर्थिक और विकासात्मक असमानताओं को उजागर करते हुए बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता पर जोर दिया।