गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirbhaya case: Convict Mukesh Kumar seeks urgent hearing in SC against rejection of mercy plea
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जनवरी 2020 (14:37 IST)

निर्भया मामला : दया याचिका खारिज होने के खिलाफ SC पहुंचा गुनाहगार मुकेश

निर्भया मामला : दया याचिका खारिज होने के खिलाफ SC पहुंचा गुनाहगार मुकेश - Nirbhaya case: Convict Mukesh Kumar seeks urgent hearing in SC against rejection of mercy plea
नई दिल्ली। निर्भया मामले के दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और अपनी दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने के विरोध में अपनी अपील पर तत्काल सुनवाई की मांग की।
 
गौरतलब है कि 2012 में पैरामेडिकल की छात्रा का बर्बर सामूहिक बलात्कार हुआ था और उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया था।

घटना के कुछ दिन बाद छात्रा की मौत हो गई थी। मुकेश (32) की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को खारिज कर दी थी।
 
प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ ने कहा कि अगर किसी को फांसी दी जाने वाली है तो इससे अधिक आवश्यक कुछ और हो ही नहीं सकता। साथ ही उन्होंने कुमार के वकील को शीर्ष अदालत के सक्षम अधिकारी से संपर्क करने को कहा।
 
पीठ में न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी थे। गौरतलब है कि निर्भया मामले के चारों दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है।
 
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुकेश की दोषसिद्धि और मौत की सजा के खिलाफ दायर सुधारात्मक याचिका खारिज करने के बाद सिंह ने दया याचिका दायर की थी।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले- चलो दे दी अनुमति, शाहीन बाग में करवाओ रास्ता खाली