NIA ने कसा जमात ए इस्लामी पर शिकंजा, 50 से ज्यादा ठिकानों पर की रेड
नई दिल्ली। टेरर फंडिंग के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर में एक साथ जमात-ए-इस्लामी से जुड़े 50 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की।
सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर के साथ-साथ जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े संगठनों व एनजीओ के कार्यालयों और घरों पर रविवार तड़के से रेड चल रही है। डोडा, किस्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, बड़गाम, राजौरी और शौपियां में एनआईए की छापेमारी जारी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 31 जुलाई को भी आतंकवाद से जुड़े दो मामलों में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 15 ठिकानों पर छापे मारे थे।