इसराइली दूतावास विस्फोट मामला : कारगिल से 4 छात्र हिरासत में, NIA टीम पहुंच रही कश्मीर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लद्दाख के 4 छात्रों को इसराइल दूतावास विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार छात्रों को कारगिल में गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है। लुटियन दिल्ली में 29 जनवरी को इसराइली दूतावास के बाहर हल्की तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
यहां एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर स्थित दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए विस्फोट में कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा था। राष्ट्रीय राजधानी का यह इलाका उच्च सुरक्षा वाला है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा था कि यह सनसनी पैदा करने की शरारतपूर्ण कोशिश हो सकती है।(भाषा)