• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Naveen Patnaik should be given credit for Women's Reservation Bill
Written By
Last Updated :भुवनेश्वर , मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (20:45 IST)

बीजद ने कहा- महिला आरक्षण विधेयक का श्रेय नवीन पटनायक दें

बीजद ने कहा- महिला आरक्षण विधेयक का श्रेय नवीन पटनायक दें - Naveen Patnaik should be given credit for Women's Reservation Bill
Naveen Patnaik: ओडिशा (Odisha) में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक (Women's Reservation Bill) पेश किए जाने से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के प्रयास सफल हुए हैं।
 
बीजद के उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 33 प्रतिशत सीट पर महिला उम्मीदवार उतारे थे और इन 7 महिला उम्मीदवारों में से 5 ने चुनाव जीता था। उन्होंने कहा कि बीजद सरकार ने राज्य के स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं।
 
राज्य की वरिष्ठ मंत्री प्रमिला मलिक ने कहा कि लोकसभा में विधेयक पेश करने का श्रेय नवीन पटनायक और उनके प्रयासों को जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पटनायक समाज में महिलाओं की स्थिति को उठाने के लिए हमेशा काम करते रहे हैं और उनका सपना अब पूरा हो गया है।
 
प्रमिला मलिक ने कहा कि महान नेता बीजू पटनायक ने ओडिशा का मुख्यमंत्री रहने के दौरान महिलाओं को राजनीति में मौका दिया और उनके बेटे नवीन पटनायक ने इस प्रक्रिया को तेज किया है। प्रमिला मलिक ने कहा कि ओडिशा विधानसभा ने 2 साल पहले एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें महिलाओं के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की मांग की गई थी।
 
सरकार ने संसद के निचले सदन, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने से संबंधित ऐतिहासिक 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' को मंगलवार को लोकसभा में पेश कर दिया। विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विपक्ष के शोर-शराबे के बीच 'संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023' पेश किया। इस विधेयक को पूरक सूची के माध्यम से सूचीबद्ध किया गया था। नए संसद भवन में पेश किया जाने वाला यह पहला विधेयक है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केरल के सीएम बोले, Nipah का प्रकोप नियंत्रण में, लेकिन खतरा अभी टला नहीं